शिव प्रार्थना
मेरी प्रार्थना
स्वीकार करो, प्रभु
कुछ
नहीं है मेरे पास,
मैं खड़ी हूँ खाली हाथ।
मेरी श्रद्धा ही मेरा फूल है,
बिल्व पत्र सा निर्मल मेरा मन।
हे
प्रभु, अर्पण करूँ मैं अपने
प्राण,
बस तुम ही हो मेरे जीवन के आधार।
मेरी प्रार्थना स्वीकार करो, प्रभु
अपने चरणों में दो स्थान।
🙏 जय
भोलेनाथ 🙏
Comments
Post a Comment