शिव को भज, मेरे मन!
शिव को भज, मेरे मन,
शिव को भज, मेरे मन, शिव को भज!
शिव को भज, मेरे मन, शिव को भज,
अंत समय पछताए क्या,
जब जीवनभर शिव को याद न किया?
शिव हैं दयालु, शिव हैं दानी,
त्रिकालदर्शी, अंतर्यामी।
हर संकट को हरने वाले,
हर दुःख से हैं तारने वाले।
शिव के चरणों में समर्पण कर,
उनकी कृपा से जीवन संवरेगा।
शिव ही पार लगाएंगे भव से,
शिव नाम ही मोक्ष का द्वार।
शिव की माया अपरंपार,
उनके बिना कौन आधार?
जो सच्चे मन से शरण में आए,
शिव उसे भवसागर पार कराए।
शिव को भज, मेरे मन, शिव को भज!
हर हर महादेव, जय शिव शंकर
Comments
Post a Comment