ॐ नमः शिवाय – शिव भजन
ॐ नमः शिवाय – शिव भजन
ॐ नमः शिवाय… बोलो ॐ नमः शिवाय...
हर हर महादेव… बोलो ॐ नमः शिवाय…
भोलेनाथ की कृपा
से,
सफल होगा तेरा हर
काम,
मन में रख बस एक
विश्वास,
पूरे होंगे सारे
अरमान।
ॐ नमः शिवाय… बोलो ॐ नमः शिवाय...
हर हर महादेव… जय जय शिवशंकर...
जब जब लेगा नाम
शिव का,
कट जाए दुःख का
साया।
कष्ट मिटेगा जीवन
से,
खुशियों से भर
जाएगी काया।
ॐ नमः शिवाय… बोलो ॐ नमः शिवाय...
शिव के चरणों में, है जीवन की छाया...
दया के सागर, करुणा के सागर,
सब पर रखते ध्यान।
जो सच्चे मन से
पुकारे,
उसे मिल जाए
भगवान।
ॐ नमः शिवाय… बोलो ॐ नमः शिवाय...
शिव ही सत्य, शिव ही अनंत है,
शिव ही सर्वत्र
समाया…
जप ले मन में शिव
का नाम,
तू बन जाएगा महान।
भवसागर से तुझे
उबारे,
शिव का अमर वरदान।
ॐ नमः शिवाय… बोलो ॐ नमः शिवाय...
हर हर महादेव… जय शिव शंभो, करुणानिधान...
Comments
Post a Comment