ॐ नमः शिवाय – शिव भजन


 

ॐ नमः शिवाय शिव भजन

ॐ नमः शिवायबोलो ॐ नमः शिवाय...    
हर हर महादेवबोलो ॐ नमः शिवाय

भोलेनाथ की कृपा से,
सफल होगा तेरा हर काम,
मन में रख बस एक विश्वास,
पूरे होंगे सारे अरमान।

ॐ नमः शिवायबोलो ॐ नमः शिवाय...
हर हर महादेवजय जय शिवशंकर...

जब जब लेगा नाम शिव का,
कट जाए दुःख का साया।

कष्ट मिटेगा जीवन से,
खुशियों से भर जाएगी काया।


ॐ नमः शिवायबोलो ॐ नमः शिवाय...
शिव के चरणों में, है जीवन की छाया...

दया के सागर, करुणा के सागर,
सब पर रखते ध्यान।
जो सच्चे मन से पुकारे,
उसे मिल जाए भगवान।

ॐ नमः शिवायबोलो ॐ नमः शिवाय...
शिव ही सत्य, शिव ही अनंत है,
शिव ही सर्वत्र समाया

जप ले मन में शिव का नाम,
तू बन जाएगा महान।
भवसागर से तुझे उबारे,
शिव का अमर वरदान।

ॐ नमः शिवायबोलो ॐ नमः शिवाय...
हर हर महादेवजय शिव शंभो, करुणानिधान...

 

 

Top of Form

Bottom of Form

 

Comments

Popular Posts