तेरे नाम
तेरे नाम
तेरे नाम
"कुछ कहने की इजाज़त हो तो तुम्हें क़ातिल कह दूँ,
नज़रों से क़त्ल करने की अदा कोई तुमसे सीखे।"
"लिख दूँ अपनी जान तुम्हें,
अपनी हर धड़कन तुम्हारे नाम कर दूँ,
मरने के सौ गुनाह भी अगर तुम चाहो,
तो मैं हँसकर माफ़ कर दूँ।"
"इश्क़ लफ़्ज़ों में बयां नहीं कर सकते,
ये तो बस दिल से दिल तक की जुबां है।
अपनी खुशियों के बेहिसाब लम्हे,
मैं तेरे नाम हर दास्तां लिख दूँ ।"
"मेरी मुहब्बत की बस इतनी आरज़ू,
तेरे ग़म अपने नाम,
अपनी खुशी तेरे नाम कर दूँ।"
C
nice
ReplyDelete